
माली समाज विकास संस्थान सोसायटी नगर पाली के अध्यक्ष पद पर अंतरराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध भजन गायक रमेश माली को माली समाज सभी सदस्यों पुरानी कार्यकारिणी द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पद पर अर्जुन जी सोलंकी (पप्सा)को मनोनीत किया गया समाज के पूर्व अध्यक्ष परमाराम भाटी के नेतृत्व में माली समाज विकास संस्थान सोसायटी नगर की आम मीटिंग में ये निर्णय लिया गया नए अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा नए अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी की गठन की घोषणा एक महिने में करेंगे नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश जी माली ने सभी माली समाज बन्धुओं का धन्यवाद आभार जताया सभी समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं पूर्ण निष्ठा से ईमानदारी के साथ समाज के विकास के लिए बिना किसी पक्ष विपक्ष के कार्य करूंगा सबको साथ लेकर समाज को ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करूंगा सभी समाज बन्धुओं ने साथ मिलकर नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री रमेश जी माली का साफ़ा माला पहनाकर भव्य स्वागत अभिनन्दन किया अंत में सभी समाज वरिष्ठ नागरिकों ने सम्पूर्ण माली समाज का धन्यवाद दिया 🙏