A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyउत्तर प्रदेशजालौन

जालौन: कोंच कोतवाली में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया

जालौन: कोंच कोतवाली में त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया
रिपोर्ट -इमरान अली
स्थान- कोंच जालौन, यूपी
कोंच (जालौन) कोंच कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह व क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार पचौरी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी का आयोजन किया गया वहीं क्षेत्राधिकारी ने कहां कि सभी लोग भाईचारे के साथ मिलजुल कर त्योहारों को मनाये। अगर कोई अराजक तत्व व संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिससे त्योहारों में शांति व्यवस्था बनी रहे। वहीं उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि सभी लोग हंसी-खुशी के साथ त्योहारों को मनाए पुलिस आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और वही थाना प्रभारी ने अराजकतत्व के छवि के लोगों को चेतावनी देकर कहा है कि अगर त्योहारों में अशांति फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही एसडीएम ने नगर में साफ-सफाई के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार पचौरी, थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय, खेड़ा चौकी प्रभारी संतराम कुशवाहा, आजिद खान, हाजी मोहम्मद अहमद, काजी बशीर उद्दीन व सभासद गण आदि समस्त नागरिकगण उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!