
दलित महिला से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी गिरफ्तार , चार फरार आरोपियों की तलाश जारी – धर्मेन्द्र कुमार यादव थानाध्यक्ष
पैकोलिया, बस्ती। थाना क्षेत्र के एक गांव की दलित महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले मे पुलिस ने मुख्य आरोपी अशोक यादव उर्फ डब्लू निवासी महुआ को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया था कि महुआ गांव निवासी अशोक यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द्र यादव करीब 6 वर्ष से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा । जब उसने शादी करने का दबाव बनाया और घर ले चलने को कहा तो आरोपित ने इन्कार कर दिया और जब वह 26 मार्च की सुबह करीब ग्यारह बजे महुआ गांव उसके घर पहुंची तो आरोपित अशोक यादव उर्फ डब्लू के अलावा बहन-बबली,मां मालती,लवकुश यादव उर्फ गुड्डू और इनकी पत्नी अपशब्द कहते जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने लगे जान-माल की धमकी भी लोगों ने दिया।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी ।प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जरिये मुखबिर की सूचना पर बैरिहवा तिराहे से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेजा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.