
जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति (शहरी तथा ग्रामीण) एवं संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई सम्पन्न।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शतप्रतिशत भुगतान करें सुनिश्चित,01 अप्रैल से 30 अप्रैल के मध्य जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान हेतु कागजों में न बनाएं माइक्रो प्लान, धरातल पर करें कार्य-जिलाधिकारी
*सभी वार्डों में फॉगिंग, एंटीलार्वा एक्टिविटी, विशेष साफ सफाई करें सुनिश्चित, विभिन्न एक्टिविटी, कार्य संपन्न कर संबंधित वार्ड के जनप्रतिनिधि व 05 नागरिकों के हस्ताक्षर से कार्य सत्यापन की दें रिपोर्ट, स्कूल,कॉलेज, प्रत्येक ग्राम पंचायत में सहयोगी विभागों के समन्वय से जन जागरूकता, साफ सफाई हेतु चलाएं अभियान- जिलाधिकारी ।
- पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश