उत्तर प्रदेशबस्ती

बिना पंजीकरण चल रहे मीट की दुकान का किया चालान

बस्ती मंडल

खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिना पंजीकरण चल रहे मीट की दुकान का किया चालान, कराया बन्द

संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड 2 सतीश कुमार के निर्देशन में आम जनमानस को नवरात्र पर्व के दृष्टिगत शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से धनघटा तहसील के गांठनी बाजार मौर्य किराना स्टोर से एक नमूना साबूदाना का संग्रहित किया, साथ ही दो मीट मुर्गा विक्रेताओं हकीउल्लाह अली पुत्र असलम हुसैन महुली बाजार, मेराज हुसैन पुत्र सिराज हुसैन महुली बाजार के बिना खाद्य पंजीकरण के व्यवसाय करने पर चालान किया गया एवं की दुकान का हुआ चालान, कराया बन्दप्रतिष्ठान को बंद कराया।

संग्रहित किए गए नमूनों को खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा जा रहा है ,जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।

इस कार्यवाही के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिश्रीलाल, सच्चिदानंदगुप्ता व पुलिस बल के लोग आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!