
सागर । वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी । कलेक्टर संदीप जी.आर. ने संत रविदास वार्ड स्थित संजीवनी क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहाँ मेडिकल ऑफिसर डॉ. महेश मीणा अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संजीवनी क्लिनिक में पर्याप्त दवाओं की जानकारी ली। उन्होंने अनुपस्थित डॉक्टर को कारण बताओ नोट जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संजीवनी क्लिनिक समय पर खोलें और सभी डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ समय से उपस्थित रहें और संजीवनी क्लीनिक में आने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करें और उनको पर्याप्त उपचार दें। उन्होंने निर्देश दिए की संजीवनी क्लीनिक में बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था एवं पेयजल की व्यवस्था की जाए। क्लीनिक में पर्याप्त रोशनी के लिए प्रकाश वस्था भी रहे। क्लीनिक में आने वाले सभी व्यक्तियों की जानकारी रजिस्टर पंजी में अंकित की जावे और उनका उचित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।
स्थानीय नागरिकों ने शिकायत की कि शाम के समय क्लीनिक परिसर में असामाजिक तत्वों का जमाबड़ा होता है। इस पर कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि क्लीनिक के चारों ओर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त, क्लीनिक के पास स्थित नगर निगम का सामुदायिक भवन बंद अवस्था में पाया गया। कलेक्टर ने उसे तत्काल साफ कर खोलने तथा जनसुविधा के लिए उपयोग में लाने के निर्देश दिए।