
हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ट्रक से टकराई, चालक की मौत, 23 यात्री घायल
फ़िरोज़ाबाद।
कानपुर से आगरा जा रही रोडवेज बस गुरुवार देर रात सिरसागंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुराऊ टोल टैक्स के पास एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। तेज रफ्तार में हुई इस टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार करीब 23 यात्री घायल हो गए।
बस झकरकटी, कानपुर से आगरा डिपो की थी और रात करीब 2 बजे हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को पीजीआई सैफई, सीएचसी सिरसागंज और शिकोहाबाद अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक बस चालक की पहचान राजेश कुमार पुत्र कन्हैयालाल, निवासी धौलपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और हादसे की जांच में जुट गई है।
घायल यात्री उमाकांत दुबे ने बताया कि हादसा बेहद अचानक हुआ और सभी यात्री दहशत में आ गए थे।
पुलिस की सतर्कता और तत्काल राहत कार्य से कई लोगों की जान बचाई जा सकी।