A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

साइबर ठगी का शिकार हुए आठ लोगों के 10 लाख 69 हजार रुपए वापस

साइबर ठगी का शिकार हुए आठ लोगों के 10 लाख 69 हजार रुपए वापस

धोखाधड़ी व गलत ट्रांजेक्शन का हुए थे शिकार, साइबर पुलिस ने रकम वापस कराई

बांदा,

साइबर ठगी, गलत ट्रांजेक्शन का शिकार हुए आठ लोगों की 10 लाख 69 हजार 250 रुपये की रकम साइबर पुलिस ने वापस कराई। सभी को थाने बुलाकर उन्हें धनराशि की प्रतीकात्मक स्लिप भेंट की गई। लोगों ने रकम वापसी होने पर साबिर पुलिस का आभार जताया है। गौरतलब हो कि विभिन्न मामलों में साइबर ठगी, गलत ट्रांजेक्शन का शिकार हुए व्यक्तियों के राशियों को वापस कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने द्वारा सभी थानों को निर्देशित किया था। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के कालूकुआं के रहने वाले सुमित कुमार गुप्ता के साथ साइबर ठगो द्वारा शेयर बाजार में भारी मुनाफा (ट्रेंडिंग) का लालच देकर आठ लाख 10 हजार रुपए की ठगी करने, जनपद रायबरेली (हाल पता रेलवे स्टेशन के पास शहर बांदा) के रहने वाले दिनेश कुमार के साथ

साइबर पुलिस के साथ सुमित कुमार

साइबर ठगो द्वारा शेयर बाजार में भारी मुनाफा (ट्रेंडिंग) का लालच देकर 83,270/ रुपए की ठगी करने, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लुकतरा के रहने वाले शांताप्रसाद के साथ साइबर ठगो द्वारा धोखे से आवेदक के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर 54,998 रुपए की ठगी करने, थाना कमासिन क्षेत्र के ममसी खुर्द के रहने वाले उमाशंकर यादव के साथ साइबर ठगो द्वारा धोखे से आवेदक के बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर 15,874 रुपए की ठगी करने, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के पडुई के रहने वाले विनोद कुमार के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से सिम बदलकर 6,800 रुपए की ठगी करने, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के क्योटरा के रहने वाले तनय कुमार सिंह का ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से 29,000 रुपये गलत ट्रांजेक्शन हो जाने के सम्बन्ध में, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के छिपटहरी के रहने वाले फिरोज खान का ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से 50 हजार रुपये रुपये गलत ट्रांजेक्शन हो जाने पर शिकायत साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इसके साथ ही थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम सेमरी के रहने वाले रघुनाथ का ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से 19308 रुपये गलत ट्रांजेक्शन हो जाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर क्राइम पुलिस व थाना तिन्दवारी पुलिस टीम ने पीड़ितों की धनराशि वापस कराई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम राजेश चंद्र मिश्रा, महिला उप निरीक्षक रोशनी सेंगर चौकी प्रभारी कुरसेजा, साइबर कइाम पुलिस थाने के उप निरीक्षक आकाश शुक्ला, कांस्टैबल अंकित सिंह व साइबर क्राइम पुलिस थाना की महिला कांस्टेबल ज्योति उपाध्याय शामिल रहीं।

Back to top button
error: Content is protected !!