
जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त तमंचा समेत गिरफ्ता
बांदा,
चाकू से जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने तमंचे के साथ गिरफ्तार कर दिया। आरोपी ने युवक को जान से मार देने की धमकी दी थी। इसके चलते युवक और उसका परिवार दहशत में था। बुधवार की रात को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मर्दननाका के रहने वाले रहमान पुत्र फुलई ने अपने लड़के के ऊपर चाकू से हमला कर घायल करने व तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के की सूचना पुलिस को दी थी। थाना कोतवाली नगर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्त को सोहेल खान उर्फ बुग्गी पुत्र आशिक निवासी गुलाब बाग खाई पार थाना कोतवाली नगर को मवई चौराहा महोबा रोड से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय राजेश कुमार मौर्य, हेड कांस्टैबल सतेंद्र कुमार ओर गोकुलेश मिश्र शामिल रहे।