

ब्यूरो चीफ: पृथ्वीराज सरकार (साहिबगंज)
साहिबगंज/उधवा: राधानगर पुलिस ने मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर शुक्रवार एसडीपीओ राजमहल विमलेश त्रिपाठी व बीडीओ सह सीओ उधवा जयंत तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस ने राधानगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर,उधवा,फुदकीपुर,इंग्लिश, कटहलबाड़ी,राधानगर,केलाबाड़ी सहित अन्य जगहों में बाइक रैली निकालकर फ्लैग मार्च करते हुए क्षेत्रों का भ्रमण किया।इस दौरान एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी ने लोगों को शांति पूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।साथ ही उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की कोई धार्मिक पोस्ट ना करें जिससे किसी को ठेस पहुंचे।पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी हुई है। कोई भी माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा तो पुलिस करवाई करेगा।राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने लोगों को शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे से मोहर्रम पर्व मनाने की अपील की।साथ ही उन्होंने बताया कि जुलूस के दौरान पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।वही बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी ने बताया कि प्रशासन जुलूस के दौरान क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। ताकि जुलूस के दौरान कोई भी सामाजिक तत्वों के लोग माहौल बिगड़ने की कोशिश करते हैं तो उन पर कड़ी करवाई किया जाएगा।मौके पर एसआई अनिल कुमार, एएसआई सुनील कुमार मेहता , मनोज कुमार पासवान, रवि शंकर झा, श्री लाल हांसदा शाहिद अन्य पुलिस बल मौजूद थे।