
शहजाद नगर में अपने दालान में सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से निर्मम हत्या,
बिल्सी थाना क्षेत्र के ग्राम शहजाद नगर में बृहस्पतिवार की रात एक दिल दहलाने वाली घटना को अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया ।जिसमें अज्ञात हमलावरों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग रामपाल शर्मा की धारदार हथियार सिर में मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम उस समय दिया गया है जब गांव में पास ही एक बारात चढ़ रही थी और अधिकांश परिवार के लोग चढ़ रही बारात में व्यस्त थे।
मृतक के पुत्र बृजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में पड़ोस के एक घर में शादी का प्रोग्राम था, जिससे घर के सभी लोग शादी में शामिल थे। बारात देर रात तक गांव में ही थी। इसी बीच रामपाल शर्मा रोज़ की तरह घर के दालान में चारपाई पर सो गए। उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उनके सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
रामपाल ने बताया बारात चढ़ जाने के बाद में छत पर सो गया था। तभी कुछ समय बात आहट के आवाज आने बाद में दालान पर तो में अपने पिता जी को खून से लथपथ मृत अवस्था मे देख मेरे होश उड़ गए।
तभी मैने बिल्सी पुलिस को घटना की सूचना दी।
घटन स्थल पर पहुंची पुलिस के द्वारा जांच शुरू
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कुछ बारीकी से सुराग जुटाए हैं। हत्या किस कारण हुई है उसकी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस फिलहाल हत्या के पीछे रंजिश करार की आशंका सहित अन्य तरह तरह की घटना जता रही है। ठोस सबूत और वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
ये निर्मम हत्या से गांव में हड़कंप मचा हुआ है और गांव के लोगो में डर का भय मना हुआ है।
जिला संवाददाता विवेक चौहान