A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

मंडला: मरारटोला में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन, SDRF ने 5 लोगों की जान बचाई

शुक्रवार:– भारी बारिश के कारण जनपद पंचायत बिछिया के मरारटोला गांव में फंसे पांच लोगों को शुक्रवार को SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया। यह बचाव अभियान एसडीएम बिछिया, सुश्री सोनाली देव द्वारा SDRF को सूचना दिए जाने के बाद तुरंत शुरू किया गया था।

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐 

मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर

मध्यप्रदेश मंडला न्यूज़:–शुक्रवार:– भारी बारिश के कारण जनपद पंचायत बिछिया के मरारटोला गांव में फंसे पांच लोगों को शुक्रवार को SDRF (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया। यह बचाव अभियान एसडीएम बिछिया, सुश्री सोनाली देव द्वारा SDRF को सूचना दिए जाने के बाद तुरंत शुरू किया गया था।

जैसे ही सूचना मिली, SDRF की टीम और पुलिस बल तत्काल आपदा उपकरणों के साथ मरारटोला पहुंचे। संयुक्त टीम ने तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घर की छत पर फंसे सभी पांच व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। टीम के सदस्यों ने बताया कि पिछली रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जल स्तर अत्यधिक बढ़ गया था। सुबह होते-होते चारों तरफ इतना पानी भर गया कि ये लोग बाहर नहीं निकल सके और अपनी जान बचाने के लिए घर की छत पर बैठे रहे। SDRF की टीम ने मोटर बोट का इस्तेमाल कर घटनास्थल तक पहुँचकर इन सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

बचाए गए लोगों में बरातीलाल भवरे, सिया बाई भवरे, बिस्सो बाई भवरे, चाँदनी और रंजना शामिल हैं।

यह भी उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, और जिला पंचायत सीईओ श्री श्रेयांश कूमट सुबह से ही जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार पैनी नज़र बनाए हुए हैं।

इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन में SDRF की टीम में प्रभारी श्री हेमराज परस्ते, श्री राहुल नंदा, श्री हितेश वाजपेयी, श्री गिरानी रजक, श्री जितेन्द्र ठाकुर और श्री आकाश ठाकुर शामिल थे। इन सभी के अथक प्रयासों से पांच लोगों की जान बचाई जा सकी, जो भारी बारिश के कारण बाढ़ में फंसे हुए थे।

Back to top button
error: Content is protected !!