A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराइटावाउत्तर प्रदेशउन्नावकानपुरगाज़ियाबादचित्रकूटजौनपुरझांसीप्रताप गढ़प्रयागराजफतेहपुरफर्रुखाबादफिरोजाबादबदायूँबरेलीबुलंदशहरमथुरा

आगरा की उन्नति नर्सरी बनी वृक्षारोपण महाअभियान की शान, एत्मादपुर रेंज एवं खेरागढ़ रेंज वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव, बच्चों को वितरित किए गए फलदार वं छायादार पोंधे।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

्प्रेस विज्ञप्ति ्

आगरा की उन्नत नर्सरी बनी वृक्षारोपण महाभियान की शान, एत्मादपुर रेंज एवं खैरागढ़ रेंज में वृक्षारोपण कर मनाया गया वन महोत्सव, बच्चों को वितरित किए गए फलदार व छायादार पौधे।

जौपुरा में इको क्लब और विद्यालय के सहयोग से मनाया गया वन महोत्सव, विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए पौधे, बच्चों को पौधों की देखभाल का दिलाया गया संकल्प

आगरा 04.07.2025/आज जनपद में वन विभाग की उन्नत नर्सरियों ने इस वर्ष के वृक्षारोपण महाभियान को नई पहचान दी है। बादशाही बाग, न्च्ैप्क्ब् पौधशाला, खंडेर पौधशाला, कागरोल नर्सरी, डबल फाटक नर्सरी और गुलाबगंज पौधशाला से कंजी, नीम, शहतूत, अमरूद, आंवला, जामुन, मोहगनी, अनार आदि पौधे प्रचुर मात्रा में तैयार कर विभिन्न विभागों को वितरित किए गए। नगर निगम, ग्राम विकास विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग, नगर निकाय, उप प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।

पौधों के उठान और लोडिंग के दौरान क्षति से बचाव के लिए प्रभागीय वन अधिकारी (क्थ्व्) श्री राजेश कुमार ने सभी नर्सरी प्रभारियों को दिशा-निर्देश जारी किए और सुनिश्चित किया कि कार्यवाही निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हो। पौध वितरण की गुणवत्ता और समयबद्धता की समीक्षा हेतु हर विभाग से फीडबैक लिया गया। विभागीय फीडबैक से कार्य में पारदर्शिता आई और समन्वय को भी बल मिला।

अधिकारियों ने बताया कि इस साझा प्रयास से जिले में वृक्षारोपण का कार्य और अधिक संगठित व प्रभावी हुआ है। वन विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे भी अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की इस ऐतिहासिक मुहिम में सहभागी बनें।

इसके साथ ही एत्मादपुर रेंज के अंतर्गत Rural Development and Self Employment Training Institute (RUDSETI), एत्मादपुर, आगरा में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक श्री जितेंद्र कुमार द्वारा बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया गया। इस अवसर पर बच्चों को कुल 50 फलदार एवं छायादार पौधे वितरित किए गए, जिनमें अमरूद, नीम, आंवला और जामुन जैसे पौधे शामिल थे। रेंज अधिकारी श्रीमती पुनीता यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को वन महोत्सव की शुभकामनाएं दीं और अपील की कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल कर पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करें। साथ ही खैरागढ़ रेंज के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, जगनेर, आगरा में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में रेंज अधिकारी श्री सम्यक कैन ने छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के विषय में जागरूक करते हुए वृक्षारोपण के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वायु सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और बच्चों को उनकी नियमित देखभाल का संकल्प दिलाया गया।

उक्त के अतिरिक्त इको क्लब एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जौपुरा में वृक्षारोपण कर वन महोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर रेंज अधिकारी श्री कृपाशंकर जी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को वृक्षों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन, फल, फूल और लकड़ी प्रदान करते हैं और हमारे जीवन का आधार हैं। वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण संतुलित रहता है बल्कि जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक समस्याओं से निपटने में भी मदद मिलती है। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए और बच्चों को उनकी देखभाल का संकल्प दिलाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!