
रांकावत समाज सोजत पट्टी व युवा संस्थान पाली द्वारा रामटीला गाजनगढ़ पर दो दिवसीय विशाल भंडारा का समापन।
पाली रोहट क्षेत्र के रामटीला गाजनगढ़ बाबा रामदेव मंदिर परिसर में रांकावत समाज सोजत पट्टी व युवा संस्थान पाली द्वारा बाबा रामदेवरा पैदल जाने वाले जातरूओ के लिए 19 अगस्त व 20 अगस्त 2025 तक दो दिवसीय विशाल भंडारा का आज बुधवार को समापन किया गया। इस मौके पर सोजत पट्टी के अध्यक्ष झुमर दास पेशवा, युवा अध्यक्ष पाली दिनेश बोरावड़,पुख दास गोयल, शंकर दास माधावत, बिशन दास ,झुमर दास ,किशोर पेशवा, इगीयारे दास जालेधरा, संतोष दास ,रामेश्वर दास, राधेश्याम, प्रवीण टॉक ,कानदास सुराणा ,तुलसीदास माधावत, नरेश बोरावड,दिनेश गुरगुरीया, बंशीलाल, नेमी दास, दिलीप, जगदीश दास, शिवराज, सोहन दास सहित सैकड़ो रांकावत समाज बंधु मौजूद रे।




