
पुरदिलनगरपुरदिलनगर
कस्बे के सिहोरी रोड पर गौशाला से बाहर ले जा रही गायों को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भारी लोडर में पकड़ा। पकड़े जाने पर वाहन चालक ने बताया कि इन गायों को दूसरी गौ शालाओं में ले जाया जा रहा है उस वाहन की स्थिति ये थी कि 3 गौ बीमार हालत में पाई गई सूचना मिलने पर मौके पर चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और डॉक्टर को बुलाकर तुरंत गायों का उपचार किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र चौहान,सुमित माथुर,आकाश शर्मा,अंकित माहेश्वरी,विशाल रावत,गोलू हिंदूवादी संगठनों के लोग मौजूद रहे।
[yop_poll id="10"]