[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया, आरोपी गिरफ्तार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

सागर वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। दिनांक 02.08.2025।थाना आगासौद अंतर्गत चौकी मण्डी बामौरा क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची को एक अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस संबंध में परिजन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 133/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गुम नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना संजीव उईके द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में एसडीओपी बीना नीतेष पटेल एवं थाना प्रभारी आगासौद नितिन पाल के कुशल मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सायबर सेल सागर की सहायता से सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं संदेही के मोबाइल की सीडीआर एवं लोकेशन का विश्लेषण किया। तकनीकी एवं मानवीय प्रयासों के आधार पर नाबालिग बालिका को भोपाल से सुरक्षित दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। साथ ही अपहरणकर्ता करण वंशकार को गिरफ्तार किया गया है। इस संवेदनशील एवं सराहनीय कार्यवाही में —उप निरीक्षक प्रदीप कुमार,प्रधान आरक्षक 715 रमा निवास,प्रधान आरक्षक 230 सुशील सिंह चौहान,प्रधान आरक्षक 1814 नीरज राठौर,आरक्षक 1563 गजेन्द्र,महिला आरक्षक रबिता परिहार,तथा सायबर सेल सागर के प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार की विशेष भूमिका रही।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!