
झांसी से कपिल शर्मा की रिपोर्ट
ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश – झांसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता
हाथ पैर सिर कटा मिला था महिला का शव
झाँसी पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा कर दो आरोपियों को दबोचा
घटना में प्रयुक्त इंडिका कार भी बरामद
तीसरे आरोपी की तलाश जारी
मामला टोड़ीफतेहपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ 13 अगस्त को किशोरपुरा के पास कुएं में अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। शिनाख्त रचना यादव निवासी टीकमगढ़ (मप्र) के रूप में हुई।
एसएसपी झाँसी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन और एसपी ग्रामीण के नेतृत्व में स्वाट, सर्विलांस और थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना का खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपी –
1. संजय पटेल पुत्र रामस्वरूप
2. संदीप पटेल पुत्र संतराम (दोनों निवासी ग्राम महेवा, थाना टोड़ीफतेहपुर, झाँसी)
मुख्य आरोपी संजय पटेल और रचना के बीच प्रेम प्रसंग था। शादी के दबाव से बचने के लिए संजय पटेल ने अपने भतीजे और एक साथी के साथ रचना की बेरहमी से हत्या कर दी और शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी ने खुलासा करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।