
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, बुधवार 30/08/2025-: ==============////======////========= महाराष्ट्र सरकार द्वारा विदर्भ में आर्थिक निवेश को लेकर एक बड़ी पहल की गई है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर तथा चंद्रपुर जिले में लगभग पंद्रह हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को लेकर एक समझौता हुआ है। इन प्रोजेक्ट्स से इन दोनों ही क्षेत्रों में हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद की जा सकती है। महाराष्ट्र के आदरणीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी की उपस्थिति में हुए इन एमओयू से महाराष्ट्र राज्य में हरित ऊर्जा और उद्योगों को एक नई दिशा भी मिलेगी। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार नागपुर जिले के बूटीबोरी में सोलर वेफर, सोलर सेल, सोलर मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की जायेगी। राज्य सरकार ने वेबमिंट वॉब आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर समझौते किए हैं। वॉब आयरन एंड स्टील कंपनी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के मुल/गोंडपिपरी में एक इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट स्थापित करेगी। इससे भी क्षेत्र के हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। महाराष्ट्र राज्य सरकार ने हरित ऊर्जा डिजिटल सेक्टर और स्टील उद्योग को और अधिक मजबूत करने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पहला समझौता जुपिटर इंटरनेशनल लिमिटेड तथा महाराष्ट्र सरकार के बीच एमओयू हुआ है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने वॉब आयरन एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर समझौता किया है। इन दोनों समझौते को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी ने महत्वपूर्ण बतलाया है। उन्होनें कहा है कि इससे औद्योगिक क्षमता को और अधिक बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।