
अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली
मो 9170804072
रायबरेली जिले की राजनीति में अलग पहचान रखने वाले पूर्व सदर विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की 6वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से उनके समर्थक, शुभचिंतक और क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आयोजन स्व. अखिलेश सिंह की बहन पूनम सिंह द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उन्हें गरीबों का मसीहा और जननायक बताते हुए उनके कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय अखिलेश सिंह का जनता से सीधा जुड़ाव और संघर्षशील छवि ने उन्हें हमेशा लोगों के बीच लोकप्रिय बनाए रखा। उनके द्वारा गरीबों और वंचितों के लिए किए गए कार्य आज भी जनमानस के दिलों में बसे हुए हैं। सभा में लोगों ने यह भी कहा कि स्व. अखिलेश सिंह की स्मृतियां, उनका स्नेह, आदर्श और मार्गदर्शन आगे भी समाज को प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समर्थकों ने संकल्प लिया कि उनके बताए मार्ग पर चलते हुए गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। पुण्यतिथि कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग शामिल हुए और अपने प्रिय नेता को नम आंखों से नमन किया।