
ग्रामसभा गौरा निवासी श्री सुनील राजभर जी के 5 वर्षीय पुत्र सत्यम राजभर की गड्ढे में डूबने से हुई असामयिक मृत्यु की दुखद घटना पर आज परिवार से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई।
परिवार की इस पीड़ादायी घड़ी में उनके साथ खड़े होते हुए निजी स्तर पर 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। साथ ही मा० मुख्यमंत्री जी से मिलकर सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया गया।
इसके अतिरिक्त, स्व. सत्यम राजभर के पिता श्री सुनील राजभर जी के बच्चों की पूर्ण शिक्षा का व्यय वहन करने का भी आश्वासन दिया गया है।
यह घटना अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। हम इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार के साथ हैं और हर संभव सहयोग हेतु प्रतिबद्ध हैं।
[yop_poll id="10"]