
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा, संचालनालय, मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में नव प्रवेशित विद्यार्थियों हेतु आज से सात दिवसीय अभिप्रेरण (दीक्षारंभ) कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन की संकल्पना विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया एवं श्रीमती रति मलैया के निर्देशन में कुलगुरू प्रोफेसर पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, कुलपति डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमी डॉ. शमा खानम, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. शैलेन्द्र जैन, मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया के साथ ही सभी संकायों के संकाय प्रमुख, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के सभी प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।
कुलगुरू ने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें प्रत्येक विषयों का व्यावहारिक ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए निष्ठा के साथ ही सही दिशा में मेहनत की जरूरत होती है। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए तनाव मुक्त रहकर अध्ययन करने पर जोर दिया साथ ही विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों से परिचय कराया गया।
कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए नियमित अध्ययन पर जोर दिया साथ ही बताया कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकलव्य जैसा शिष्य बनना होगा। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ.शमा खानम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी में कौन-कौन से गुण होने चाहिए, साथ ही उन्होंने अध्ययन-अध्यापन की नई तकनीकों से अवगत कराया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेंद्र जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि जीवन में शिक्षा के साथ खेल एवम अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। साथ ही डॉ. जैन ने छात्र परिषद, छात्रवृत्ति एवं एंटी रैगिंग के बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को अवगत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने किया। इस प्रथम दिवस के अवसर पर लगभग 500 से अधिक नव प्रवेशित विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर सभी विभाग के प्राध्यापकों ने अपने-अपने विभागीय विषयों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. निधि असाटी ने आभार ज्ञापित करते हुए सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।