[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

नहीं रहे पूर्व पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी, नगर मे शौक की लहर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

*दुखद समाचार।*

Oplus_16908288

देवबंद के पूर्व पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी का लंबी बीमारी के चलते (68) वर्ष की आयु मे बुधवार की सुबह देहरादून अस्पताल में उनका देहांत हो गया। उनके निधन की खबर से सामाजिक व राजनीतिक हल्कों के साथ नगर में शोक की लहर दौड़ गई। आपको बता दे दो बार चेयरमैन रहे मरहूम ज़ियाउद्दीन अंसारी लम्बे समय से गम्भीर बिमारियों से पीड़ित थे। वही य़ह दुखद समाचार सुन पूर्व सभासद असलम अली ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि जियाउद्दीन अंसारी एक मिलनसार व्यक्ति थे। उनके अचानक निधन से देवबंद के बच्चे, युवा, सहित बुजुर्ग भी सदमें में है । जिस प्रकार अपने कार्यकाल में बिन भेद नगर में विकास कराया वो कभी भुलाया नहीं जा सकता है।वो सबके बीच एक आम इंसान कि तरहे रहा करते थे और सबका सम्मान भी किया करते थे। उन्होने कहा इस दुखद घड़ी में मैं ईश्वर से उनके परिवार वालो को सहनशीलता देने कि प्रार्थना करता हूं
उनके निधन पर दुःखद वयक्त करने वालों मे पूर्व सांसद हाजी फजलुर रहमान, डांक्टर अनवर सईद, डॉ अख्तर सईद, पूर्व विधायक मनोज चौधरी, पूर्व विधायक माविया अली,सपा नेता कार्तिकेय राणा, सभासद हेदर अली, सभासद वाजिद मलिक, सभासद शहीद हसन, सभासद औसाफ सिद्दीकी,असद जमाल फेजी पूर्व प्रदेश सचिव सपा, तौफीक जग्गी सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव, अजमल खांन आसपा नगर महासचिव ,अबरार कुरैशी नगर उपाध्यक्ष आसपा, शराफत मलिक, सभासद पति वसीम मलिक, सभासद पति रिजवान गौड, सभासद सैयद हारिस, युसूफ मलिक, सरफराज मलिक, सुलेमान फारूकी आढती, शाहनवाज मलिक, डां अहसान इलाही, चौधरी दानिश दिला,चौधरी सलीम, असलम मुखिया, सलीम कुरैशी, अशरफ भारती, शमशाद सागर, अरमान सागर, नौमान सागर, अरहान सागर, आसिफ अंसारी, मलिक,रिजवान अंसारी, सहित नगर के पत्रकारों ने भी दुःखद व्यक्त किया,

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!