
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता, गाजीपुर
गाजीपुर। मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। फखनपुरा हैदरिया के पास जीरो प्वाइंट से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में रेखा कुशवाहा (35 वर्ष) पत्नी दिनेश कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिनेश और उनकी 3 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, दिनेश अपनी पत्नी और बेटी के साथ मुहम्मदाबाद से एक रिश्तेदार को देखने के बाद लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश और उनकी बेटी सड़क किनारे जा गिरे, जबकि रेखा ट्रेलर की चपेट में आ गईं।
घायल रेखा को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद लाया गया, फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेजा गया है।