
सागर। सुशील द्विवेद्वी वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर।8225072664 नगर पालिका मकरोनिया सभाकक्ष में मकरोनिया की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विधायक इंजी.प्रदीप लारिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। विधायक लारिया ने अधिकारियों से यातायात समस्याओं पर चर्चा कर सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या के लिए यातायात नियमों का पालन करने और सड़कों को सुरक्षित बनाने के उपायों पर विस्तृतत चर्चा की।
चर्चा उपरांत यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए गए। मकरोनिया चौराहे के आसपास स्थित मॉल पार्किंग की व्यवस्था माल परिसर में सुनिश्चित कर संचालक स्वंय व्यवस्था बनाएंगे। मकरोनिया चौराहे के 200 मीटर के बाहर चारों रोड पर टैक्सी स्टैंड एवं बस स्टैंड की व्यवस्था की होगी। मकरोनिया चौराहा के 200 मीटर रेंज में नो-पार्किंग जोन होगा। हाथठेला,फ्रूट एवं सब्जी व्यापारी रजाखेड़ी बजरिया में अपने व्यापार का संचालन करेंगे। बंडा रोड पर व्यावसायिक माल एवं दुकान का नक्शा बिना पार्किंग स्थल के पास नहीं किए जाएंगे। पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए उपाय किए जाएंगे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा सहित कदम उठाए गये।
बैठक में स्थानीय प्रशासन एवं यातायात विभाग के मयंक सिंह चौहान डीएसपी यातायात, तहसीलदार संदीप तिवारी, मकरोनिया टीआई रावेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ पवन कुमार शर्मा,नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पार्षदगण एवं माल एवं प्रतिष्ठानों के संचालक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित रहे।