
जिला रिपोर्टर रीवा -गौरव मिश्रा
रीवा। कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में कमिश्नर बीएस जामोद तथा अन्य अधिकारियों ने सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ऊर्जा आईके त्रिपाठी को भावभीनी विदाई दी। श्री त्रिपाठी 37 वर्ष का सेवाकाल पूरा करके 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। श्री त्रिपाठी को शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि श्री त्रिपाठी ने अपनी प्रशासनिक क्षमता और उत्कृष्ट तकनीकी ज्ञान से सफलता के नए आयाम स्थापित किए। रीवा जैसे चुनौतीपूर्ण संभाग में बिजली संबंधी शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराकर कई बार सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में विभाग को प्रथम स्थान दिलाया। वरिष्ठ से लेकर मैदानी कर्मचारियों तकण सतत संवाद से विभाग से जुड़ी शिकायतों को दूर किया। जिसके कारण संभाग में कभी भी कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। संभागीय अधिकारियों के दल में भी शामिल होकर श्री त्रिपाठी ने शासन के महत्वपूर्ण अभियानों की मानीटरिंग में उल्लेखनीय कार्य किया।
इस अवसर सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता ने कहा कि मैंने निजी क्षेत्र से अपनी सेवाएं शुरू की और 37 वर्ष शासकीय सेवा में रहा। निजी क्षेत्र के कई अच्छे गुणों को शासकीय क्षेत्र में शामिल करने का प्रयास किया। बिजली विभाग में शिकायतें बहुत अधिक होती हैं। फील्ड में रहने वाले छोटे-छोटे कर्मचारी से जीवंत संपर्क रखकर वस्तुस्थिति के अनुसार कार्यवाहियाँ की जिससे शिकायतों का समय पर समाधान हो सका। उन्होंने कहा कि कमिश्नर कार्यालय में संभागीय अधिकारियों की टीम बनाने तथा सेवानिवृत्ति और स्थानांतरण पर समारोहपूर्वक विदाई की कमिश्नर श्री जामोद सर की पहल शासकीय कार्यालय के वातावरण को पारिवारिक बना देती है। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ आरपी सिंह, प्रभारी मुख्य अभियंता श्रीमती प्रमा पाण्डेय तथा संभागीय जनसंपर्क अधिकारी उमेश तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में संयुक्त आयुक्त स्वदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, उपायुक्त श्रेयस गोखले, डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएल गुप्ता, संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय अनिल दुबे तथा संभागीय उपस्थित रहे।