उत्तर प्रदेशबस्ती

शिक्षक की मार्ग दुर्घटना में मौत पर शिक्षक समाज में शोक की लहर

बस्ती

शिक्षक की मार्ग दुर्घटना में मौत पर शिक्षक समाज में शोक की लहर

बुधवार की शाम अमहट पुल के पास हुई मार्ग दुर्घटना में गौतम इंटर कॉलेज-पिपरा गौतम के सहायक अध्यापक श्री प्रताप सिंह की मृत्यु हो गई।
रामपुर जनपद के मूल निवासी श्री प्रताप सिंह- पिपरा गौतम स्थित गौतम इंटर कॉलेज में अंग्रेजी विषय के सहायक अध्यापक थे। बुधवार शाम जब वह अपने डमरूआ स्थित आवास जाने के लिए अमहट पुल के पहले हाईवे के निकट सर्विस लेन पर पहुँचे ही थे तभी दूसरी तरफ से तेज़ गति से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। विद्यालय के अध्यापकों तथा अन्य लोगों की सहायता से उन्हें जिला अस्पताल-बस्ती ले जाया गया जहाँ से उन्हें उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज- गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में श्री सिंह ने दम तोड़ दिया। घटना में बाइक सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका जिला अस्पताल- बस्ती में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।
श्री प्रताप सिंह के आकस्मिक मृत्यु की खबर पाकर शिक्षक समाज में शोक की लहर फैल गई। उनके परिजन भी जिला अस्पताल पहुँच गए। सुबह होते-होते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ-बस्ती के पदाधिकारीगण जिला मंत्री गिरीश चंद्र चौबे, जिला उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ. विकास भट्ट ‘कामिल’, संयुक्त मंत्री दिनेश तिवारी,प्रेम नाथ विश्वकर्मा, हेमंत चोधरी, डॉ. श्रीकांत , विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रीत यादव,, राम मोहन सिंह, प्रेम कुमार, रामनिवास माझी, लल्लन प्रसाद मौर्य, विनोद कुमार आलोक सिंह सहित जनपद के सैकड़ों माध्यमिक शिक्षक पहले जिला अस्पताल फिर कोतवाली-बस्ती पहुँचे जहाँ से औपचारिकताओं की पूर्ति करने के पश्चात श्री सिंह का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम हेतु पीएम हाउस भेज दिया गया।
श्री प्रताप सिंह के आकस्मिक मृत्यु पर गोरखपुर- अयोध्या निर्वाचन क्षेत्र के लोकप्रिय शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी और जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!