
अभाविप ने 8 सूत्री मांगों को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में आज अभाविप कॉलेज इकाई के द्वारा 8 सूत्री मांगों को लेकर कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव के नेतृत्व में विभिन्न समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड परीक्षा प्रपत्र भरने में एससी एसटी छात्र/छात्राओं को छूट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, छात्राओं के लिए नियमित रूप से कॉमन रूप नहीं खोला जाता है उसे स्टोर रूम बना दिया गया है उसे खोलने की मांग की गई, महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को करें नियम के तहत 75% उपस्थिति करवाई जाए,कॉलेज उपाध्यक्ष तन्मय राज ने कहा की नई शिक्षा नीति के तहत छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच व्हाट्सएप करवाया जाए वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने बताया कि महाविद्यालय पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति के तहत एक भी नई पुस्तक उपलब्ध नहीं है साथ ही साथ छात्राओं को पुस्तकालय में बैठने की सुविधा उपलब्ध नहीं है एवं महाविद्यालय कैंपस में स्ट्रीट लाइट लगाया जाए, महाविद्यालय कैंपस में छात्र-छात्राओं के लिए नियमित रूप से वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाया जाए महाविद्यालय में नियमित रूप से स समय विभाग नहीं खुलते हैं इसके लेकर छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ता है अभाविप के द्वारा इन सभी मांगों को लेकर पूर्व में भी महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया था। मौके पर रोहित कुमार कॉलेज कार्यकारिणी, चंदन कुमार कॉलेज सह मंत्री, प्रेम कुमार कॉलेज कार्यकारिणी, दीपक कुमार कॉलेज कार्यकारिणी उपस्थित थे।
सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में आए दिन छात्र-छात्राओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अभाविप के प्रतिनिधि मंडल महाविद्यालय प्राचार्य के पास जाते हैं तो महाविद्यालय प्राचार्य बातों को टाल माटोलकर कहते है कि इस बार रहने दो अगले बार से ऐसा नहीं होगा दरसल बात यह है कि स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा प्रपत्र भरा जा रहा है जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति का परीक्षा शुल्क मैं छूट नहीं दी जा रही है जबकि यूजीसी के दिशानिर्देश अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों को परीक्षा फॉर्म में छूट संविधान के अनुच्छेद 15(4) और 16(4) के तहत दी जाती है परंतु महाविद्यालय के द्वारा छात्र-छात्राओं को छूट नहीं दी जाती है इसको लेकर के पूर्व में अभाविप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन भी सौंपा था महाविद्यालय प्राचार्य का कहना है कि इस बार शुल्क लेने दो अगले बार से नहीं लिया अगर आप लोग नहीं मानिएगा तो जो करना है करिए हमसे लड़ना है तो लड़ो हम भी लड़ेंगे और महाविद्यालय में कई बार छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से पैसे की उगाई की जाती है कभी परीक्षा प्रपत्र जमा करने में कभी प्रैक्टिकल एग्जाम में नंबर बढ़ाने के नाम पर इस संबंध में कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया परंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई
जबकि विश्वविद्यालय के अन्य महाविद्यालय में भी अनुसूचित जाति जनजाति छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क में छूट दी जा रही है विश्वविद्यालय कुलपति को कई बार सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय से संबंधित समस्याओं से साक्ष्य के साथ उपलब्ध कराया था परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन महाविद्यालय प्राचार्य और महाविद्यालय प्रशासन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है इससे यह साबित होता है कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ,महाविद्यालय प्रशासन को बचाने का प्रयास कर रही है