
आज दिनांक 02.04.2025 को विकास भवन सभागार में श्रीमती प्रतिभा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, आगरा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं वी एच एस एन डी (VHSND )की की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
्पोषण मिशन ्
बैठक में पोषण मिशन के सम्बन्ध में सीडीओ महोदया द्वारा निर्देश दिये गये कि केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों और गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरियों के पोषण स्तर में सुधार लाने के साथ ही परस्पर निगरानी के जाए और समय से पुष्टाहार का वितरण व स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जाए। महिलाओं, बच्चों व किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति सजगता के लिए जागरूक करें। कुपोषित, मैम एवं सैम बच्चों का चिन्हांकन करके नियमित सुविधा उपलब्ध कराकर स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ ही ई – कवच पोर्टल पर भी फीड कराने के निर्देश दिए गये। बैठक में यह भी निर्देश दिए गये कि चिन्हित सैम एवं मैम बच्चों को CHC पर रैफर करने एवं उन्हें तत्काल एन आर सी सेन्टर में भर्ती कराने के भी निर्देश दिए गए । साथ ही चिन्हित सैम बच्चों का अनुश्रवण सुनिश्चित करने के निर्देश बैठक में दिए गये।
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों को यथाशीघ्र पूर्ण करने निर्देश दिए गए । विशेषकर वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के बन रहे आं० बा० केन्द्रों को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये ।
वीएचएसएनडी
छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के
छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) के सफल क्रियावन के सम्बन्ध में निर्देश दिए गये कि स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग (आईसीडीएस), पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग को समन्वय स्थापित कर सहयोग करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस विभाग को समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार को जनपद स्तरीय ट्रिपल ए मीटिंग आयोजित की जाए। इसके साथ ही सभी सब सेंटर पर भी ट्रिपल ए मीटिंग का आयोजन किया जाए, जिसमें एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी अपने दस्तावेजों का एक रुपीकरण करें और साथ ही ड्यू लिस्ट तैयार करें। इस दौरान उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टआहार विभाग के सभी सीडीपीओ को ब्लॉक स्तर पर वीकली रिव्यू मीटिंग में प्रतिभाग करने के लिए आदेशित किया। सीडीओ ने मीटिंग के दौरान उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक पर वीएचएसएनडी मॉनिटरिंग प्लान बनाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि छाया एकीकृत ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस के सत्र स्थल पर 40 प्रकार की लॉजिस्टिक मौजूद हो, वीएचएसएनडी सत्र सुबह 9:00 से 4:00 तक आयोजित किया जाए, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी सत्र स्थल पर मौजूद रहे, सभी सुपरवाइजर वीएचएसएनडी सत्र का सपोर्टिव सुपरविजन करें ।
एएनम, आशा, आंगनबाड़ी की काउंसलिंग शत प्रतिशत करना सत्र स्थल पर ही सुनिश्चित करें।एएनम, आशा, आंगनबाड़ी को सत्र से पूर्व आपस में समन्वय स्थापित कर अपडेटेड ड्यू लिस्ट तैयार करना है। यूनिसेफ के प्रतिनिधियों द्वारा जिस क्षेत्र में वैक्सीन अवॉइड बिहेवियर परिवार ज्यादा है वहां पर कम्युनिकेशन एक्टिविटी कराई जाए, साथ ही सपोर्ट ही सुपरविजन किया जाए। विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी।
बैठक मै संचारी रोग नियंत्रण अभियान के के लिए CDO मैडम द्वारा कहा गया कि सभी आशा एवं AWW का Orientation 04 मार्च से 08 March के मध्य करा दिया जाए ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजीव वर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश कुमार समस्त
CHC के स्वास्थ अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी आदि उपस्थित थे।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.