
जिले भर में कभी भू माफिया तो कभी कबाड़ माफिया जैसे बहुचर्चित अवैध व्यापार चरम पर हैं इन्हीं व्यवसायों में कुछ नामचीन नकाबपोश पुष्पा मूवी की तर्ज पर अपना सिंडिकेट बना कर इन अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं।
ठीक इसी कड़ी में शहर के नामचीन कबाड़ व्यवसाई अनीस ने गुड्डू को मैनेजर बना मैदान में उतार दिया है।
क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी की जब हमने ग्राउंड में पड़ताल की तो शहडोल के पुराने कबाड़ व्यवसाई अनीस खान जिनपर कबाड़ चोरी के साथ साथ कई अन्य मामले दर्ज हैं साथ ही जिलाबदर जैसी स्थिति के बाद शहर में वापसी हो चुकी है तो वहीं पुराने सिंडिकेट में मैनेजर का काम करने वाला गुड्डू कबाड़ी अब मैनेजमेंट देखने का काम करने लग गया है।
शहर भर में अवैध कबाड़ का कारोबार जोरों पर है और सूत्रों के पुलिस प्रशासन भी मैनेज लग रही है हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते।
क्या कहता है इन कबाड़ व्यवसायियों का इतिहास?
आपको बता दें कि शहर भर के कबाड़ व्यवसाई चाहे वो सुमत जैन उर्फ़ बड्डे हो या रहीम अनीस और गुड्डू हो इन सब पर अवैध कबाड़ कारोबार से जुड़े हुए मामले विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं और लगातार खबरों के प्रकाशन और शिकायतों के बावजूद भी शहडोल पुलिस सुप्तावस्था में पड़ी हुई है।
शेष अगले अंक में…….
इनका कहना है….
मैं कोई भी व्यापार नहीं कर रहा हूं आपको गुड्डू से मिलना चाहिए।
अनीस खान (कबाड़ व्यवसाई)
इस संदर्भ में जब सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नेटवर्क से बाहर था।