
अतर्रा में जनसुनवाई कर बोली शालिनी सिंह पटेल — “हर पीड़ित की लड़ाई लड़ेगा जदयू, नीतीश जी का कारवां रुकेगा नहीं”
अतर्रा, बांदा | 5 जुलाई 2025
जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश की प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में आज अतर्रा तहसील कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस जनसुनवाई में अनेक पीड़ितों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संगठन ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
कार्यक्रम में जदयू बांदा के जिला अध्यक्ष उमा कांत सविता , बांदा जेडीयू नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ बांदा पिंकी प्रजापति , जेडीयू अतर्रा नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ज्योति मौर्या और जेडीयू नगर विकास प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद याज्ञिक ने भाग लिया।
जनसुनवाई के दौरान शालिनी सिंह पटेल ने कहा,
“जनता दल यूनाइटेड का हर सिपाही समाज में अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने को संकल्पित है।
नीतीश कुमार ने जो कारवां शुरू किया है, वह गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजलूमों की आवाज़ है।
हम सब मिलकर इस संघर्ष को उत्तर प्रदेश की धरती पर आगे बढ़ाएंगे।”
उन्होंने आगे कहा कि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रवण कुमार के नेतृत्व में संगठन गांव-गांव, तहसील-तहसील जाकर जनता की समस्याओं को सुन रहा है और हर पीड़ित की आवाज़ को शासन तक पहुंचा रहा है।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं ने भी यह संकल्प लिया कि जनता की सेवा और न्याय की लड़ाई में वे हर मोर्चे पर जनता दल यूनाइटेड के साथ खड़े रहेंगे।