
फिरोजाबाद में गांजा तस्कर गिरफ्तार, 610 ग्राम गांजा बरामद
थाना फरिहा पुलिस की कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
फिरोजाबाद। अपराध और नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फरिहा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गांजा बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 610 ग्राम गांजा बरामद किया है।
थाना फरिहा पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम इटाहरी निवासी आशीष उर्फ छोटेलाल पुत्र रामदास यादव को कैंची की पुलिया के पास से पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से 610 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में की गई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल रहे:
राजीव कुमार, थानाध्यक्ष फरिहा
उप निरीक्षक अरविन्द सिंह
हैड कांस्टेबल सर्वेश कुमार
कांस्टेबल अजीत कुमार
कांस्टेबल गिरवर सिंह
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।