
फिरोजाबाद ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत हत्यारोपी कमलेश को आजीवन कारावास
फिरोजाबाद।
उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत फिरोजाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में अभियुक्त कमलेश पुत्र बालकिशोर निवासी स्वामीनगर स्टेशन रोड को मा० न्यायालय एफटीसी-02 द्वारा आजीवन कारावास और ₹20,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में पुलिस मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गई प्रभावी पैरवी एवं ठोस साक्ष्य संकलन का परिणाम है। वर्ष 2020 में दर्ज मुकदमा संख्या 564/2020 धारा 302 भादवि के अंतर्गत की गई विवेचना के बाद यह फैसला आया।
अभियुक्त को सजा दिलाने में विशेष रूप से अभियोजक श्री अजय कुमार यादव, पुलिस मॉनिटरिंग सेल एवं कोर्ट पैरोकार हेड कांस्टेबल वेदपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह निर्णय अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने की दिशा में एक और मजबूत कदम माना जा रहा है।