A2Z सभी खबर सभी जिले की

यूपी का दीपक हत्याकांड: मासूम रोता रहा, रेलकर्मी पति संग ये काम करती रही शिवानी; फोन रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा

यूपी का दीपक हत्याकांड: मासूम रोता रहा, रेलकर्मी पति संग ये काम करती रही शिवानी; फोन रिकॉर्डिंग से बड़ा खुलासा

Bijnor Murder: बिजनौर के दीपक हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मासूम रोता रहा और पत्नी शिवानी रेलकर्मी पति दीपक के साथ झगड़ती रही। रेल कर्मी दीपक हत्याकांड के वक्त झगड़े की बातचीत मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हो गई।

Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

1 of 11

 

Meerut Murder: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रेल कर्मी दीपक कुमार हत्याकांड में आरोपी पत्नी शिवानी का पुलिस ने चालान कर दिया है। हत्याकांड की एक-एक कड़ी को जोड़ने के प्रयास में लगी पुलिस को मोबाइल फोन में एक ऑडियो क्लिप मिली है।

इसमें दीपक और उसकी पत्नी शिवानी के बीच झगड़ा हो रहा है। दीपक बोलता है कि वह उसके साथ क्यों गई थी। हालांकि यह साफ नहीं हो पाया कि वह किसके साथ गई थी और कहां गई थी। माना जा रहा है कि पति-पत्नी के रिश्ते के बीच में कोई और भी था।

Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

2 of 11

पत्नी शिवानी के साथ पति दीपक की फाइल फोटो – फोटो : संवाद
बाएं हाथ से ही घोंट दिया था गला 
ऑडियो में छह माह के बच्चे के रोने की आवाज भी आ रही है। इसी बीच झगड़ा बढ़ जाता है और गला दबाकर दीपक की हत्या हो जाती है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि शिवानी का एक हाथ पहले टूट गया था जोकि अब उतना मजबूत नहीं रहा था। ऐसे में शिवानी ने बाएं हाथ से ही दीपक का गला घोंट दिया। एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि दीपक को शिवानी ने नाश्ते में नींद की चार गोलियां दे दी थी। जिसकी वजह से वह अर्द्धबेहोशी की हालत में चला गया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

3 of 11

हल्दौर के गांव मुकरंदपुर में रेलकर्मी की हत्या पर विलाप करते परिजन – फोटो : संवाद
ससुराल नहीं जाना चाहती थी शिवानी 
पति दीपक के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रही शिवानी अपनी ससुराल मुकरंदपुर नहीं जाना चाहती थी। जबकि ससुराल वाले बालक का मुंडन संस्कार कराने के लिए घर बुला रहे थे। दीपक ने सामान भी पैक कर लिया था। जबकि वह नजीबाबाद में ही रहना चाहती थी।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

4 of 11

bijnor murder case – फोटो : संवाद
परिवार वाले बोले-कोई और भी था हत्याकांड में शामिल 
सोमवार को गांव मुकरंदपुर निवासी मृतक दीपक कुमार के भाई मुकुल उर्फ पीयूष समेत काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर पुलिस कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी ऑफिस में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि दीपक की हत्या में शिवानी के अलावा अन्य लोग भी शामिल रहे हैं। जिनका पता लगाया जाना जरूरी है। उन्होंने शिवानी के नंबर की कॉल डिटेल निकलवाने की भी मांग उठाई। इससे हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी तक पुलिस पहुंच सके।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

5 of 11

दीपक की फाइल फोटो – फोटो : संवाद
चार अप्रैल को पत्नी ने दीपक को मार डाला
बिजनौर के नजीबाबाद इलाके से यह सनसनीखेज मामला सामने आया है। हल्दौर थाना इलाके के मोहल्ला आदर्श नगर में पत्नी और एक साल के बेटे के साथ किराये पर रहने वाले दीपक कुमार (29) रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के कैरिज एंड वैगन में तैनात तकनीकी कर्मचारी थे। बीते चार अप्रैल को दीपक की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि हार्ट अटैक का शोर मचाकर पत्नी खुद ही चिकित्सक के पास ले गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या करने का चौंकाने वाला खुलासा हुआ। इस पर मृतक के भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि नौकरी और फंड हड़पने के लिए पत्नी ने हत्या की है।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

6 of 11

17 जनवरी 2024 को हुआ था प्रेम विवाह
दरअसल, हल्दौर के गांव मुकरंदपुर के रहने वाले दीपक कुमार का चौहड़पुर नहटौर निवासी शिवानी से 17 जनवरी 2024 को प्रेम विवाह हुआ। दीपक पत्नी के साथ नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराये के मकान में रह रहा था। शुक्रवार की दोपहर शिवानी ने पति दीपक को हार्ट अटैक की जानकारी फोन से सास और देवर को दी। पति को एक निजी अस्पताल और वहां से समीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले गई। जहां चिकित्सकों ने भर्ती नहीं किया।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

7 of 11

पति के शव को पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी शिवानी
बिजनौर जिला अस्पताल ले जाने पर दीपक को मृत घोषित कर दिया गया। शिवानी अपने पति के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहती थी, मगर परिजनों ने गले पर निशान देखकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया कि गला घोंटे जाने से दीपक की मौत हुई है। पुलिस ने शिवानी को पकड़कर पूछताछ की। सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शिवानी पूछताछ में लगातार गुमराह करती रही। बाद में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हत्या करते वक्त उसके साथ कौन था। प्रेम प्रसंग से लेकर दूसरे पहलुओं पर भी पुलिस जांच कर रही है।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

8 of 11

सास के साथ मारपीट करती थी शिवानी 
दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष ने बताया कि शिवानी का ससुराल पक्ष के प्रति व्यवहार सही नहीं था। सास से भी वह मारपीट करती थी। घर में लगातार चल रहे विवाद के चलते 15 दिन पहले ही दीपक पत्नी को नजीबाबाद ले आया था। उसने किराए का मकान लेकर उसे अपने संग रख लिया। दीपक के एक वर्षीय पुत्र वेदांत है। शिवानी स्नातक थी। आरोप है कि पति की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी और फंड पाने की चाहत में शिवानी ने किसी के साथ मिलकर दीपक की हत्या की है।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

9 of 11

हत्या होना स्वीकारा, साथ में कौन रहा 
एसपी सिटी के अनुसार पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में शिवानी हत्या किया जाना तो कबूल कर चुकी है। मगर उसके साथ कौन था, इस पर लगातार गुमराह कर रही है। शुरुआत में एक युवक का नाम पुलिस को बताया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवक ने बता दिया कि उसका कोई संबंध नहीं है।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

10 of 11

सीआरपीएफ में नौकरी कर चुका था दीपक 
दीपक वर्ष 2021 में सीआरपीएफ मणिपुर में भर्ती हुआ था। सीआरपीएफ नौकरी छोड़कर दीपक ने मार्च 2023 में रेलवे की नौकरी ज्वाइन की थी।
Bijnor Murder innocent child crying Wife Shivani fight with her husband conversation of fight record in phone

11 of 11

शक और मारपीट बनी हत्या का कारण 
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि रेल कर्मी दीपक हत्याकांड में आरोपी पत्नी शिवानी का चालान कर दिया गया है। बताया कि दीपक अपनी पत्नी पर किसी और से संबंध होने का शक करता था। शक के चलते ही अक्सर मारपीट करता था। वहीं, शिवानी को अपनी ससुराल से अलग नजीबाबाद में ही रहना थी। इन वजह को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और शिवानी ने गला घोंट कर दीपक की हत्या कर दी। हत्या से पहले नींद की चार गोली उसके नाश्ते में मिला दी थी।

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!