
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। पुलिस थाना मोतीनगर को छोटू पिता स्व. मुन्नालाल जाटव उम्र 20 साल नि० रविदास मंदिर के पास सुभाषनगर वार्ड सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि मेरा बडा भाई आशाराम जाटव है जो टेंट का काम करता है। कल दिनाक 15.03.2025 के रात करीब 10.30 बजे मैं अपने बडे भाई आशाराम जाटव को खाना खाने के लिए पप्पू सरदार के टाल के मैदान में बुलाने गया था। जहा पर मेरे भाई आशाराम जाटव के साथ आर्यन कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, राजाबाबू मुस्लमान, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार और मोहित सेन थे जो मेरे भाई के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। मैने अपने भाई से कहा कि घर चलकर खाना खा लो तो मेरे भाई ने मुझे चिल्लाकर कहा कि तुम घर जाओ, मैं आ रहा हूँ। फिर मैं अपने घर आकर सो गया था फिर करीब 11.45 बजे रात को मुझे चाचा कालीचरन की चिल्लाने की आवाज आई तो मैने और मेरे चाचा ने उठकर घर के बाहर आकर बल्ब की रोशनी में देखा कि आर्यन कुरैशी, शाहनवाज कुरैशी, राजा बाबू मुस्लमान, सूरज अहिरवार, सोनू अहिरवार और मोहित सेन ने मेरे भाई आशाराम को घर के बाहर जमीन पर पटक दिया था जो खून से लतपत था जिसके पेट में दो घाव, हाथ में एक घाव तथा गर्दन के पीछे भी एक घाव दिख रहा था, जिनसे खून निकल रहा था। ये लोग जाते समय कह रहे थे कि साले जाटव यदि थाने रिपोर्ट करने गये तो तुम लोगो को भी जान से खत्म कर देंगे की रिपोर्ट पर थाना पर अपराध धारा 109,296,351 (3), 192(2),191 (3),190 बीएनएस 3 (1) द, ध 3 (2) 5 एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर दिनांक वक्त घटना से फरार आरोपीगण 01. राजाबाबू उर्फ उस्मान पिता आयुब पठान उम्र 21 साल मदीना मस्जिद के पास नूरी नगर थाना कोतवाली सागर 02. आर्यन उर्फ नासिर पिता तैयूब कुरैशी उम्र 21 सला नि० सरदार की टाल मोमिनपुरा थाना केन्ट सागर को दिनांक 12.04.2025 को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिन्होने अपराध करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त चाकू को पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को न्यायालय पेश किया गया।