A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023

सत्ता के लिये संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंद रही है सरकार- जे0पी0 अंचल

बैरिया,बलिया।शनिवार को चिरैया मोड़ स्थित “अंचल भवन” पर समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पीडीए की बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें सपा कार्यकर्ताओं द्वारा संगठन को मजबूत करने व पीडीए समुदाय को पार्टी से जोड़ने को लेकर मंथन किया गया। बैठक में सपा सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बाबा साहब के संविधान से शोषित व वंचित समाज को जो हक मिला है अब उस लड़ाई को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। पीडीए को आबादी के हिसाब से राजनीतिक प्रतिनिधित्व हासिल करने के लिए संघर्ष करना होगा।बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने पीडीए की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सपा की सरकार बनाने को लेकर पीडीए के तहत की जा रही पंचायतों का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना है । उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की कथित विफलताओं को उजागर करना , साथ ही समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में काम करना है। पीडीए समाज को उनकी गिनती के हिसाब से उनका हक और समाज में उनकी भागीदारी के अनुपात में सही हिस्सा मिले इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। संविधान और लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आगामी चुनाव की तैयारियों में अभी से जुट जाएं।उन्होंने आगे कहा कि पीडीए की लड़ाई में हर वर्ग के लोग शामिल हैं। बताया कि पीडीए दलगत राजनीति से ऊपर मान सम्मान तथा संवैधानिक हक के लिए ऐसा मंच है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहा है। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकारें आम आदमी के हक को खुलेआम लूट रही हैं, मंहगाई व अपराध चरम पर है। स्थिति यह है कि आम आदमी के फरियादों की तहसील और थानों में सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में पीडीए को मजबूत बनाना हम सबका दायित्व है।
इस मौके पर तारकेश्वर मिश्र, संजय मिश्र, राजन कनोजिया, बीरबल राम, जयप्रकाश यादव मुन्ना, राहुल सिंह,विनायक मौर्य, शैलेश सिंह, एस एस तिवारी, राजप्रताप यादव, रामेश्वर पासवान आदि ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता दशरथ यादव व संचालन ओमप्रकाश यादव लालू ने किया। इस अवसर पर बैरिया विधायक ने विधानसभा के समस्त सेक्टर, बूथ प्रभारी व पी डी ए के वरिष्ठ नेताओं को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया ।

Back to top button
error: Content is protected !!