
पटियाला / 14 , अप्रैल 2025 ( रिपोर्ट – संजय शर्मा ) सनौरी अड्डा में स्थित कचरा डंप पर फिर से एक वार आग लगने से पटियाला नगर निगम ने यहां का प्लॉट दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। बता दें कि शुक्रवार रात फिर से डंप पर आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया था। यह डंप करीब तीन साल से लगातार कचरा जमा करता आ रहा है।2022 से लगभग कचरे से खाद बनाने वाला रेमेडिएशन प्लांट बंद पड़ा है। प्लांट बंद के कारण कचरे का सही से निपटारा नहीं हो रहा, जिस से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।आग लगने की वजह से आसपास में रहने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुएं और दुर्गंध से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। नगर निगम पटियाला के मेयर कुंदन गोगिया ने प्लांट को दोबारा शुरू करने के लिए कंपनीयों से बातचीत चल रही है और पहले जिन कंपनियों ने टैंडर मागे गया था उन्हें रद्द कर दिया गया है ।