A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Technologyअन्य खबरेआगरउत्तर प्रदेशकृषिटेक्नोलॉजीमध्यप्रदेशमनोरंजनराजस्थान विधानसभा चुनाव 2023लाइफस्टाइलवर्ल्डकप 2023सुसनेर

उपसंहार उत्सव का समापन, अब 30 वर्षों तक गूंजेगी गो कथा

वंदे भारत न्यूज सुसनेर : श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य सालरिया में चल रहे एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव का समापन हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर भव्यता एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी गोपालानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हनुमान जी की कृपा से यह अनुष्ठान शांति, भक्ति एवं समर्पण भाव से संपन्न हुआ। महाराज ने अपने उद्बोधन में हनुमान जी की महिमा, गाय माता के प्रति उनके स्नेह, तथा गाय माता और हनुमान जी के संयुक्त रूप से राक्षस ताम्बिका के वध की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की बहन स्वरूपा गाय माता की पूछ पकड़कर हनुमान चालीसा का पाठ करने से सभी कार्य सिद्ध होते हैं। उन्होंने गौशाला में सुंदरकांड पाठ एवं तिल-गुड़ अर्पण करने की भी महत्ता बताई। स्वामी  ने कहा कि कलियुग में यदि भारत को उसकी पुरातन महिमा लौटानी है तो जात-पात से ऊपर उठकर हर घर में एक गाय माता को स्थान देना होगा। यही हमारे अंदर सामूहिक शक्ति जागृत कर भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

समारोह में उपस्थित प्रकाश महाराज एवं चंद्रमादास महाराज ने सभी सनातनियों से आह्वान किया कि वे गो सेवा को अपने जीवन का धर्म बनाएं। इस अवसर पर गो अभयारण्य के प्रबंधक श्री शिवराज शर्मा ने सभी सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि यह अनुष्ठान तभी पूर्ण होगा जब हर परिवार एक निराश्रित गाय को अपनाएगा। अंत में स्वामी गोपालानंद सरस्वती ने घोषणा की कि अब इस अभयारण्य में आगामी 30 वर्षों तक निरंतर भगवती गो कथा का आयोजन किया जाएगा, जिससे गो सेवा एवं सनातन संस्कृति की चेतना समाज में जाग्रत होती रहे।

वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

7415389901

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!