
।।सभी देश वासियों को श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं ।। । वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: भगवान श्रीराम जी जन्मोत्सव पर सूर्य तिलक का विशेष महत्व है। प्रभू श्रीराम सूर्यवंशी थे सूर्यदेव उनके कुल देवता थे। आज श्री रामनवमी के पावन अवसर पर अयोध्या श्रीराम मंदिर में दूसरी बार रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक किया जायेगा। आज दोपहर ठीक बारह बजे रामलला का सूर्य तिलक किया जायेगा। इस अवसर पर चार मिनट तक सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी। जानकारी अनुसार इसके लिए आईआईटी रूड़की की टीम ने शनिवार को इसके लिए फायनल ट्रायल भी किया। इस अवसर के लिए रामपथ भक्तिपथ धर्मपथ तथा श्रीराम जन्मभूमि पथ पर श्रद्धालुओं के लिए कार्पेट बिछवाई जा रही है। ड्रोन से भक्तजनों के ऊपर सरयू जल का छिड़काव भी किया जायेगा। इस अवसर पर सरयू घाट पर दो लाख दीप प्रज्वलित किए जायेंगे। रामलला के सूर्य तिलक के लिए मंदिर के छत पर एक रिपलेकटर बॉक्स लगाया गया है। इसमें एक बड़ा मुख्य लैस है जो बिना बिजली 19गियर के जरिए काम करेगा। यह लैस गर्भगृह मे रामलला के मस्तक के ठीक सामने होगा। जिसमे से सूर्य किरणें तीनो लैस और पाइप से टकराते हुए पहुंचेगी। रामनवमी पर दिन के बारह बजे सूर्य की किरणें तीसरी मंजिल पर लगे सिस्टम के पहले रिपलेकटर पर गिरेंगी। यहां से पहले दर्पण पर जायेंगी और फिर लैस के माध्यम से आगे बढेंगी। वर्टिकल पाइप मे दो और लैस से होते हुए सूर्य किरणें गर्भगृह मे रामलला के ठीक सामने लगे हुए दूसरे दर्पण पर गिरेंगी और इस दर्पण को 60 डिग्री में लगाया गया है जिससे सूर्य किरणें सीधे रामलला के मस्तक पर जाए।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.