
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने वक्फ संशोधन बिल को शनिवार देर शाम को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। भारत सरकार ने नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी किया। नए कानून को लागू करने को लेकर लागू करने की तारीख को लेकर केंद्र सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। वक्फ संशोधन बिल 02 अप्रैल 2025 को लोकसभा और 03 अप्रैल 2025 को राज्यसभा में लंबे चर्चा के बाद पारित किया गया था। वक्फ संशोधन बिल को लेकर कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद और एआईएमआईएम सांसद असदुदीन ओवैसी जी ने और आप पार्टी विधायक अमान तुल्लाहखान ने अलग अलग याचिकाओं में उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है। याचिकाओं में कहा गया कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम कम्युनिटी के साथ भेदभाव करता है। यह बिल मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन भी करता है। वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भी विरोध कर रहा है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.