सबसे हाल की खबरेंसमाचार

सोमवार 7 अप्रैल 25 सुबह के प्रमुख खबरें

➡लखनऊ -मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस जारी,वक्फ बिल के विरोध पर 10 लाख का मुचलका-सुमैया ,नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाएंगी सुमैया राणा,सुमैया राणा को पुलिस ने व्हाट्सएप पर भेजा नोटिस

➡लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर 2024-2025 उद्घाटन,उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी ,दोपहर 2.30 बजे 35वीं वाहिनी पीएसी में कार्यक्रम

➡लखनऊ-स्वैच्छिक संगठन का कार्यक्रम आज,एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर समागम कार्यक्रम,सीएम योगी की अध्यक्षता में होगा समागम कार्यक्रम,समागम कार्यक्रम में एक राष्ट्र एक चुनाव पर होगी चर्चा,आज 3 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा कार्यक्रम

➡आगरा -आगरा में SDM और तहसीलदारों के तबादले,SDM बाह सृष्टि सिंह अपर उपजिलाधिकारी सदर बनी,हेमंत कुमार बने नए उपजिलाधिकारी बाह,SDM खेरागढ़ संदीप यादव का भी तबादला,ऋषि राव की SDM खेरागढ़ के पद पर नियुक्ति,संतोष कुमार शुक्ला को AMM प्रथम, SDM न्यायिक बाह,विनोद कुमार चौधरी SDM न्यायिक खेरागढ़, किरावली बने ,नीलम तिवारी अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) बनाया ,दिव्या सिंह को केवल SDM न्यायिक फतेहाबाद का प्रभार,तहसीलदार फतेहाबाद आशीष कुमार त्रिपाठी का तबादला,आशीष कुमार त्रिपाठी तहसीलदार बाह बनाए गए,मनोज कुमार को तहसीलदार फतेहाबाद बनाया गया,देवेंद्र प्रताप को तहसीलदार किरावली से एत्मादपुर भेजा ,दीपांकर सिंह की तहसीलदार किरावली भेजा,सत्येंद्र कुमार तहसीलदार खेरागढ़ बनाए गए 

➡गोरखपुर-सीएम योगी का गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन,आज सुबह सीएम मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना, गौसेवा,आज सीएम योगी लगाएंगे जनता दर्शन कार्यक्रम,सीएम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विवि जाएंगे,नवनियुक्त शिक्षकों के प्रेरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे,कई निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे

➡अलीगढ़-डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का अलीगढ़ दौरा आज,”माधव सम्मेलन केंद्र”,प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण,सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे

➡मेरठ-CCSU यूनिवर्सिटी में छात्रों से दारोगा ने की अभद्रता,मंदिर के बाहर खड़े छात्रों से की गई गाली-गलौज,चौकी इंचार्ज सतीश चौधरी पर छात्रों ने लगाए आरोप,फोर्स बुलाकर बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा गया,पुलिस ने मौके से एक छात्र को हिरासत में लिया,छात्र को हिरासत में लेने के बाद में छोड़ा ,ग्रुप बनाकर खड़े छात्रों को पुलिस ने टोका था,छात्रों से साइड में खड़े होने को कहने पर हुई बहस,थाना मेडिकल क्षेत्र की CCSU यूनिवर्सिटी का मामला

➡दिल्ली-आज बिहार दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी,कन्हैया कुमार की पद यात्रा में शामिल होंगे,बिहार को साधने की तैयारी में कांग्रेस,विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी शुरू

➡देहरादून-सीएम धामी का आज का कार्यक्रम,सुबह 9 बजे DM के साथ करेंगे वर्चुअल बैठक,सीएम 11 बजे ‘चिन्तन शिविर’ में करेंगे प्रतिभाग,1 बजे सेतु आयोग की नीतिगत निकाय की बैठक होंगे शामिल


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!