A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसबसे हाल की खबरें

हलदीराम दिल्ली एवं नागपुर एफएमसीजी कारोबार का विलय

सुप्रसिद्ध हलदीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नागपुर के एफएमसीजी कारोबार का विलय हो गया है। अब नई कंपनी का नाम- हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड हो गया है। कंपनी के सीईओ सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा कंपनी के विलय होने की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार हल्दीराम की नागपुर एवं दिल्ली की शाखाओं को मिलाकर अब हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का नया नाम कंपनी को दिया गया है। हल्दीराम के सीईओ ने सोशल मीडिया लिंक्डइन पर यह जानकारी दी है। लिंक्डइन पर लिखा – हल्दीराम कंपनी का अब एक नया अध्याय शुरू हो रहा है । “हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड नागपुर के कारोबार अब एक साथ मिलकर ” हल्दीराम स्नैक्स फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ” बन गए हैं। कंपनी का यह एक विलय नही , यह एक नई पहल है । जानकारी अनुसार दोनो कंपनियों के विलय को पहले ही सीसीआई की ओर से एनसीएलटी की संबंधित पीठों से 2023 मे विनियामक मंजूरी मिल चुकी है। एचएफपीएल मे दिल्ली ईकाई की हिस्सेदारी 56%और शेष 44% हिस्सेदारी नागपुर शाखा के पास है। भारत की सबसे बड़ी पैक्ड स्नैक्स, मिठाई कंपनी तथा रेस्तरां संचालक कंपनी जुड़ा यह अपडेट तीन प्रमुख रणनीतिक निवेशकों – सिंगापुर मुख्यालय वाले वैश्विक निवेश फर्म,टेमोसेक , अल्फा वेव ग्लोबल एवं इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी आईएचसी के साथ साझेदारी की घोषणा के लगभग एक सप्ताह बाद सामने आया है। इस सौदे से हल्दीराम को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों मे अपनी पहुंच बढ़ाने मे मदद मिल सकती है। 2022 मे यह घोषणा की गई थी कि दिल्ली स्थित हल्दीराम स्नैक्स और नागपुर की हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल पैकेज्ड स्नैक्स व्यवसायों को पहले अलग अलग किया जायेगा बाद मे हल्दीराम स्नैक्स फूड्स नामक ईकाई मे इसका विलय किया जायेगा।

Back to top button
error: Content is protected !!