
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी अनुसार 9 अप्रैल बुधवार की दोपहर मे उत्तर नागपुर क्षेत्र के वैशाली नगर स्थित पटाखों के एक गोदाम मे अचानक से आग लग गई। कुछ ही देर मे यह आग पूरे गोदाम मे फैल गई और पूरा गोदाम धमाकों से गुंजने लगा । जानकारी अनुसार गोदाम के अंदर पटाखे रखे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी अनुसार आग जहां पर लगी वह रिहायशी इलाका है। आग के फैलने पर आसपास के घरों मे आग पहुंच सकती थी जिससे बड़ी घटना भी हो सकती थी , समय रहते अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाने का काम किया। जिससे बडी घटना होने से टल गई। जानकारी अनुसार आग लगने की इस घटना से गोदाम मे रखे लाखों का सामान नुकसान होने की शंका की जा रही है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही शहर मे आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी है।