
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ | गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर। शाहपुर क्षेत्र के बिछिया स्थित 26वीं वाहिनी पीएसी परिसर में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेनिंग के लिए आई करीब 600 महिला पुलिस अभ्यर्थियों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बिजली-पानी की किल्लत, बाथरूम में गंदगी और ट्रेनिंग सेंटर में क्षमता से अधिक भीड़ को लेकर नाराज़ महिलाओं ने पहले परिसर में हंगामा किया, फिर पीएसी गेट पर पहुंचकर सड़क जाम कर दिया।
महिला सिपाहियों ने आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर में पीने का पानी, पंखा और वाटर कूलर की भारी कमी है। दिनभर में आधा लीटर आरओ पानी मिल रहा है जबकि गर्मी से बेहाल होना पड़ रहा है। बाथरूम न केवल कम हैं, बल्कि गंदगी और दुर्गंध से भरे पड़े हैं। गैलरी में लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी उन्होंने आपत्ति जताई और कहा कि इससे निजता का उल्लंघन हो रहा है।
महिलाओं का कहना था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद ट्रेनिंग सेंटर के प्रभारी द्वारा न केवल अनदेखी की जा रही है, बल्कि उनसे दुर्व्यवहार और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता केवल 300 लोगों की है, लेकिन उसमें करीब 600 महिलाओं को ठूंस दिया गया है, जिससे अव्यवस्था चरम पर है।
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर परिसर के भीतर भेजा। बावजूद इसके महिलाएं प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठ गईं और साफ कहा कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, वे नहीं हटेंगी।
पीएसी सेनानायक आनंद कुमार ने मीडिया को बताया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। ट्रेनिंग सेंटर में निर्माण कार्य जारी है और जल्द ही बिजली, पानी और बाथरूम की समस्याएं दूर कर दी जाएंगी।
मुख्य बिंदु:
598 महिला सिपाही ट्रेनिंग के लिए आई हैं जबकि व्यवस्था केवल 300 के लिए
पंखा-कूलर और पानी की भारी कमी
बाथरूम में गंदगी और गैलरी में सीसीटीवी से असहज महिलाएं
प्रभारी पर दुर्व्यवहार का आरोप, महिलाओं ने सड़क जाम कर जताया विरोध
प्रशासन ने हस्तक्षेप कर स्थिति को किया शांत, समाधान का आश्वासन दिया
📺 वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए गोरखपुर से रिपोर्ट