A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलवरताज़ा खबरदेशराजस्थानसमाचार

करणी माता की महा आरती कर किया मेले का समापन

 

अलवर. श्री बाला किला करणी माता व्यवस्था समिति अलवर की और से बाला किला स्थित करणी माता मंदिर में चल रहे नवरात्र महोत्सव का रामनवमी को करणी माता की आरती कर समापन किया गया माता के मेले में राजस्थान सहित उत्तर प्रदेश दिल्ली जम्मू कश्मीर बिहार महाराष्ट्र में रह रहे माता के भक्तों द्वारा माता के दरबार में जाकर मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने वाले भक्तों ने यहां आकर माता के दरबार में सह परिवार आकर माथा टेक कर ढोक लगाई माता के दरबार में साल में नवरात्रों के दौरान लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने को आते हैं महा आरती में मेला कमेटी के संयोजक राजेश जोशी समिति के अध्यक्ष रामबाबू शर्मा मंत्री गोवर्धन लाल खेमानी से समिति के सहसंयोजक प्रमोद शर्मा सीओ स्काउटिंग ,नरेश चौधरी, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के जिला अध्यक्ष अरविंद जोशी ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयोजक रविंद्र जोशी ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण जैन होम पार्क ओम प्रकाश भार्गव प्रदेश संयोजक सहित परिषद,छगनलाल सैनी ,ओम प्रकाश सेन ,पं कमलनयन शर्मा ,दीप बना ,सुरेश अवस्थी, सुनील जायसवाल, करणी माता के पुजारी घनश्याम शर्मा ,महादेव मंदिर के पुजारी प्रदीप मिश्रा, नितिन गौड, महेश गौड,आकाश मिश्रा जिला युवा ब्राह्मण सभा सहित अन्य सेवादारों ने माता के दरबार में सेवाएं दी l

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,राज्य मंत्री संजय शर्मा, रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर ,पूर्व विधायक जयराम जाटव, के जी द्वारा माता का पूजन किया मेला कमेटी के समाचार संयोजक राजेश जोशी द्वारा करणी सागर बांध के पुनर्निर्माण करने एवं करणी माता की तरफ जाने वाली सीडीओ के बगल में जो रैंप बनाया गया है उसे पक्का करवाने व अलवर रियासत के प्रथम महाराज प्रताप सिंह जी की छतरी का जीणोद्धार करने की मांग की जिस पर वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि यह कार्य शीघ्रता से शुरू करवा दिए जाएंगे जिससे माता के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों को असुविधा का सामना न करना पड़े l समिति द्वारा प्रशासन द्वारा जो सहयोग कार्य किया वह प्रशंसनीय रहे हैं

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!