
हजरत उस्मान सयीद रहामतुल्लाह अलैह के मजार पर बीती रात्रि चादरपोशी की गईं एवं रंगारंग शानदार कौव्वाली का आयोजन किया गया l चादरपोशी मे मुख्य रूप से एस एच ओ कोतवाली थाना गया, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार, सचिव साह अबी जी कमर, वार्ड पार्षद 21नैयर अहमद, वार्ड पार्षद 38मो कलाम साह जी खान, धर्मेन्द्र जी अधिवक्ता आदि मुख्य रूप से शामिल थे l इस मौके पर कौव्वाल शाहरुख़ शावरी एवं शिवा परवीन के बीच जमकर मुकावाला हुआ जिसमे शाहरुख़ शावरी को विजेता घोषित किया गया l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़