
सीयूजी नम्बर के काल को रिसीव करना खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी अनिशि मणि पांडेय नहीं समझते हैं मुनासिब
बुद्ध का सन्देश सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के विकास खण्ड बढ़नी के खण्ड विकास अधिकारी अनिशि मणि पांडेय को सीयूजी नम्बर पर काल आने से नहीं है कोई मतलब,सीयूजी नम्बर किस कार्य के लिए अधिकारियों को जारी किया गया है और सीयूजी नम्बर पर आ रहे काल को रिसीव करना चाहिए यह खण्ड विकास अधिकारी नहीं खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी नहीं समझते मुनासिब वही लोगो की माने तो खण्ड विकास अधिकारी महोदय के द्वारा ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी को अपना निजी नंबर दिया गया है जिसपर उनकी बात होती है
खण्ड विकास अधिकारी महोदय कब ब्लॉक पर रहते है ये सिर्फ उनके चहेते ही जानते है अन्य ग्रामीण अपने कार्य के लिए ब्लॉक पर भटकते रहते है
ब्लॉक के बाहर बैठे लोगों से जानकारी लेने पर एक व्यक्ति ने बताया कि की ग्राम पंचायत में हो रहे फर्जी मनरेगा कार्य के लिए पिछले एक सप्ताह से बीडीओ बढ़नी को काल व मिलने के लिए आ रहे है लेकिन न तो फोन रिसीव हो रहा है न ही मुलाकात हो रहा है
भ्रष्टाचार का खुलासा होने के डर से कारण खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी अनिशि मणि पांडेय के द्वारा मीडिया का भी फोन नहीं किया जा रहा है रिसीव