धार्मिक आस्था और विकास का संगम: विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने रखी काली मंदिर धर्मशाला की आधारशिला, किया वाटर एटीएम का लोकार्पण
महराजगंज।
रिपोर्ट बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
महाराजगंज 23 जुलाई। चौक नगर पंचायत मंगलवार को विकास और सांस्कृतिक आस्था का साक्षी बना, जब सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने वार्ड नंबर एक मे काली माता मंदिर परिसर में धर्मशाला निर्माण और सुन्दरीकरण हेतु शिलान्यास किया तथा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 में वाटर एटीएम का लोकार्पण कर नागरिक सुविधाओं की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की।
कार्यक्रम की शुरुआत बंधन योजनान्तर्गत काली माता मंदिर के सुंदरीकरण और धर्मशाला निर्माण की आधारशिला रखकर हुई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि काली माता मंदिर केवल एक पूजा स्थल नहीं, बल्कि यह स्थानीय जनता की आस्था, ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बनेगा। वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा कर सरकार ने जनता से किए गए वादे को निभाया है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा और धार्मिक स्थलों के विकास के साथ सरकार आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए भी संकल्पबद्ध है।
विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने इसके पश्चात नगर पंचायत क्षेत्र में वाटर एटीएम का लोकार्पण किया। उन्होंने इसे नागरिकों के लिए स्वच्छ पेयजल की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। “स्वच्छ जल हर नागरिक का अधिकार है। सरकार की प्राथमिकता है कि हर घर तक सुलभ, सुरक्षित और सस्ता पेयजल पहुंचे,” उन्होंने कहा। वाटर एटीएम से स्थानीय लोगों को अब गुणवत्तापूर्ण पानी सरलता से उपलब्ध होगा।सदर
विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज जिन क्षेत्रों में कभी उपेक्षा थी, वहां अब विकास की स्पष्ट झलक देखने को मिल रही है। यह “सबका साथ, सबका विकास” नीति का प्रत्यक्ष उदाहरण है।
कार्यक्रम में चौक नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, बाबा लक्ष्मणनाथ, नागेंद्र राव, राजाराम भारती, रवीन्द्र बर्मा, रामानंद जायसवाल, मुद्रिका यादव, अशोक विश्वकर्मा समेत नगर पंचायत के सभासद त्रिभुवन गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, हरिकेश पटेल, छविनाथ यादव, पवन वर्मा, गोलू मधेशिया, अजय मधेशिया, अंगद वर्मा, गोबर्धन भारती, दूरविजय भारती, हरिलाल भारती, नरोत्तम प्रसाद, विशाल पुष्कर, सर्वेश पांडेय, आशीष साहनी सहित सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे।