
जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण है पैनी नजर….. आनंद कुमार,डीएमओ,दुमका
जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश के आलोक में डीएमओ आनंद कुमार ने शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में नियम विरूद्ध संचालित हो रहे क्रशर पर बुधवार को कार्रवाई की एवं सील कर दिया। वही डीएमओ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा एवं अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण में सलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगी।
खान निरीक्षक ने निरीक्षण में संचालित क्रशर में पाया अनियमितता,
डीएमओ ने निर्देश पर किया सील
अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर रोक को लेकर डीएमओ आनंद कुमार के निर्देश पर खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह ने बुधवार को शिकारीपाड़ा के पिनरगरिया में शाहिद बाला बाबा स्टोन यूनिट संचालित हो रहे क्रशर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पाया कि क्रशर खनन विभाग के नियम विरूद्ध संचालित किए जा रहे है,जिसकी सूचना डीएमओ को दी जिस डीएमओ आनंद कुमार ने त्वरित कार्र्रवाई करते हुए क्रशर को सील करने का निर्देश दिया जिसके आलोक में खान निरीक्षक द्वारा क्रशर को सील कर दिया गया ।
जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण है पैनी नजर….. आनंद कुमार,डीएमओ,दुमका
डीएमओ आनंद कुमार ने कहा कि जिले में किसी भी कीमत पर अवैध खनन,भंडारण या परिवहन नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध कार्य करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।