A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

जनपद पंचायत राहतगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की विधायक लारिया ने की समीक्षा

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी-8225072664- नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने ग्राम पंचायत भवन, नरयावली में जनपद पंचायत राहतगढ़ के विकास कार्यों में तेजी लाने हेतु एवं लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराए जाने हेतु समीक्षा बैठक की। बैठक में जनपद पंचायत के विभिन्न योजनाओं के अधिकारियों एवं प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नरयावली विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत राहतगढ़ अंतर्गत के ग्राम विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। विधायक लारिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बचे हुए सर्वेक्षण कार्यों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास (ग्रामीण) पीएमजीएसवाए, ग्रामोंत्थान परियोजना और एनआरएलएम के लक्ष्य की पूर्ति पर विशेष जोर दिया। विधायक लारिया ने समस्त नोडल अधिकारियों को अपने आवंटित क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास का बेहतर क्रियान्वयन करने तथा लाभार्थियों से संपर्क स्थापित कर उनके मांग, आवेदन एवं शिकायतों पर यथा संभव प्रयास कर निराकृत कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर विधायक लारिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार जिलों एवं विकासखंडों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जनभागीदारी,पारदर्शिता,नवाचार और समयबद्ध क्रियान्वयन ही सफलता की असली कुंजी है। विधानसभा का कोई भी गांव व क्षेत्र विकास से वंचित न रहे इस हेतु सबको मिलकर प्रयास करना होगा।बैठक में मंडल अध्यक्ष सोहन लोधी,राघवेंद्र सिंह राजपूत, नारद यादव, मुरारी यादव, राम सिंह यादव,बलराम साहू, सीईओ एस.के.प्रजापति, खंड पंचायत इंस्पेक्टर मदनलाल अहिरवार, एपीओ विजय कुमार तिवारी, सहा.यंत्री देवेंद्र दुबे, उपयंत्री नारायण पटेल,सहायक विस्तार अधिकारी सुधांशु दीक्षित, सहायक विस्तार अधिकारी अजय ठाकुर, एपीओ जमुना चौधरी,उपयंत्री समीर सैनी, नितिन श्रीवात्री सहित जनपद राहतगढ़ के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!