
देवरिया उत्तर प्रदेश
🔹नोटिश चस्पा, सील हुआ स्वस्थ्य हॉस्पिटल, आगे कि कार्यवाई में विभाग।
👉आयुर्वेद विभाग के मिली भगत से चल रहा था हॉस्पिटल, दूसरी बार हुआ सील।
✍️सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनाथ देवरिया में स्वास्थ्य हॉस्पिटल संचालित हो रहा था जिसका पंजीकरण क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय अंतर्गत “आयुर्वेदिक क्लीनिक” के रूप में दिनांक 19.03.2024 से 31.03.2025 तक की वैधता के साथ किया गया था,
🔸2 अप्रैल कि रात्रि प्रसूता कि मौत के बाद निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी तो निरीक्षण के दौरान पाया गया कि संबंधित क्लीनिक द्वारा आयुर्वेदिक क्लीनिक की आड़ में एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति के अंतर्गत अस्पताल संचालित किया जा रहा है, जो कि पंजीकरण की शर्तों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन है।
👉यह देखते हुए उक्त क्लीनिक के संचालन को तत्काल प्रभाव से क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी देवरिया के मौजूदगी में सील किया गया और क्लीनिक संचालक द्वारा निर्धारित समयावधि के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया, स्पष्टीकरण प्रस्तुत के उक्त स्थिति में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
🔸 अब इससे साफ स्पष्ट हो गया है कि आयुर्वेद विभाग के मिली भगत से संचालित हो रहा था अस्पताल, महिला के मौत के बाद खुला राज तो सील कर दिया गया अस्पताल।